Previous slide
Next slide

10वीं से लेकर ग्रेजुएट युवकों के लिए बंपर भर्ती…..242 पदों पर मिलेगा रोजगार, बाइक राइडर्स के लिए भी मौका; वेतन 8 से 15 हजार रुपए

file photo

भिलाई। अगर आप स्नातक हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये न्यूज आपके लिए है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग 242 पदों पर भर्ती के लिए 8 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रहा है। यह कैंप सुबह 11 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, पावर हाउस भिलाई में आयोजित किया जाएगा। इसमें 7 निजी कंपनियां भाग लेंगी।

एसबी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

ये कंपनी डेवलपमेंट मैनेजर के 5 पद पर भर्ती करेगी। कार्य स्थल दुर्ग भिलाई क्षेत्र होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना जरूरी है। वेतन 10-15 हजार रुपए मासिक दिया जाएगा।

एसबी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

दुर्ग व भिलाई में लाइफ मित्र के 5 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास 1 साल अनुभव होना चाहिए। 10 से 30 हजार रुपए मासिक वेतन निर्धारित किया गया है। नियुक्ति स्थल दुर्ग में होगा।

लाइफ मित्रा

इस कंपनी को 50 फील्ड व ऑफिस वर्कर की आवश्यकता है। स्नातक उम्मीदवार यहां आवेदन कर सकते हैं। सिलेक्ट होने वाले को 10 से 15 हजार रुपये का आकर्षक वेतन मिलेगा। कार्यक्षेत्र दुर्ग भिलाई रहेगा।

चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस रायपुर

यहां डीएसटी के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 20 से 32 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उन्हें 10 हजार रुपये वेतन मिलेगा। कार्य स्थल भिलाई, रायपुर, अभनपुर और कोरबा होगा।

विनीता इंडस्ट्रीज भिलाई

यहां ऑफिस एग्जीक्यूटीव का 1 पद खाली है। इसके लिए 35-40 साल उम्र सीमा निर्धारित की गई है। स्नातक योग्यता धारी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें कम्प्यूटर और इंग्लिश भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।

रोप्पेन ट्रांसपोर्टेशन प्रा.लि. भिलाई

यहां बाइक राइडर के लिए 100 पदों पर भर्ती की जानी है। इस पद के लिए 18-40 साल उम्र सीमा निर्धारित की गई है। 10वीं पास ऐसे युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो। कार्य करने के दौरान 10 से 15 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। कार्य क्षेत्र भिलाई, दुर्ग होगा।

सुख किशन बायो प्लॉनटेक प्रा.लि.

फील्ड ऑफिसर के 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 20 से 32 साल के 12वीं व स्नातकोत्तर योग्यता धारी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास बाइक हो। कंपनी इन्हें 9500 से 18900 रुपए मासिक वेतन देगी। इनका नियुक्ति स्थल-कवर्धा, बेमेतरा में होगा।

एनआईआईटी भिलाई

यहां डाटा एंट्री आपरेटर के 3 पद एवं बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव के 2 पदों के लिए 25 वर्ष से अधिक उम्र के स्नातक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक पास होने के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। 8 से 10 हजार रुपए मासिक वेतन निर्धारित किया गया है। कार्य स्थल-भिलाई में होगा।

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे प्लेसमेंट कैंप

इच्छुक आवेदकों को 8 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 11 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य समस्त दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छाया प्रति एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पावर हाउस भिलाई में उपस्थित होना होगा।

अधिक जानकारी के लिए देखे फेसबुक पेज

इस रोजगार मेला से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार जिला रोजगार कार्यालय के सूचना पटल या फिर अपने फेसबुक सोशल मीडिया अकाउंट से facebook.com/mccdurg का पेज ओपन कर देख सकते हैं।

विज्ञापन

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!