Previous slide
Next slide

बस हादसे में 12 की मौत….कुल्लू में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 12 की मौत; कई घायल

न्यूज डेस्क। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक स्कूली छात्रा समेत 12 की मौत हो गई, वहीं बाकी सवार घायल हैं। घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और हिमाचल के राज्यपाल ने इस घटना पर दुख जताया है और घायलों को हॉस्पिटल में बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें….खैरागढ़ अस्पताल: मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा; ड्यूटी डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, मेडिकल कॉलेज से शव लेकर सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचे, फिर किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले के सैंज के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर दूर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। इनमें से एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ा। मृतकों में एक छात्रा भी शामिल है। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। तहसीलदार ने इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें….खैरागढ़ के युवक की घिरघोली में मिली लाश….ट्रक चालक सुनील का फंदे से लटका मिला शव; सुसाइड नोट भी बरामद…छह दिन पहले दुर्ग के रसमड़ा में मिली थी परिचालक की भी लाश…अब सुसाइड नोट से खुलेगा दफ्न हर राज, एसडीओपी बोले— मर्ग कायम कर तफ्तीश कर रहे हैं, हर एंगल से जांच की जाएगी!

घायलों में बस के चालक और परिचालक के अलावा एक यात्री शामिल है। हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ। बस शैंशर से औट जा रही थी। बस में करीब 20 लोग सवार थे। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विज्ञापन

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!