सोने-चांदी के दाम में आई गिरावट, सोना 745 रुपए और सिल्वर 1228 रुपए हुआ सस्ता, जानिए आज का भाव

फाइल फोटो
फाइल फोटो

सीजी क्रांति/न्यूज डेस्क। नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 745 रुपये के नुकसान के साथ 50,936 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें…दुर्ग बाल सम्प्रेक्षण गृह से भागे लड़के की हत्या…बिलासपुर में गला रेतकर उतारा मौत के घाट, नदी में मिली लाश…!

इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,228 रुपये की गिरावट के साथ 63,028 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,256 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 22.62 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

यह भी पढ़ें…अज्ञात लाश बरामद…कुटेलीकला में मिली अज्ञात महिला की लाश, हड़कंप

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी बांड आय बढ़ने से सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,880 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। जिससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आई।’

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!