Previous slide
Next slide

सेव राहुल ऑपरेशन में रोड़ बन रहा पत्थर…पत्थरों ने खड़ी की चुनौती, गड्ढा खोदने में आ रही दिक्कत; मजबूती से रस्सी नहीं पकड़ पा रहा राहुल

जांजगीर। 80 फीट गहरे गड्ढे में फंसे मासूम राहुल साहू को बचाने में पत्थर और चट्टान मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। राहुल को रस्सी पकड़ने के लिए दिया गया, लेकिन वह मजबूती से नहीं पकड़ पा रहा है।

राहुल को गड्ढे में फंसे अब 24 घंटे होने को हैं। राहुल को बोलने और सुनने में दिक्कत है। यही नहीं, वह मानसिक रूप से कमजोर है। इस कारण रेस्क्यू टीम के लिए चुनौती बढ़ गई है। गड्ढा खोदने में पत्थर और चट्टान मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं तो राहुल की कमजोरी भी चुनौती है। वह रस्सी नहीं पकड़ पा रहा, जिससे उसे रस्सी के सहारे ऊपर खींच सकें। जांजगीर कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं।

NDRF और SDRF की टीम लगातार जुटी हुई है। बच्चा अपनी हिम्मत न खोए इसलिए परिजन बात कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि कैमरे के जरिए उस पर नजर रखी जा रही है। वह प्रॉपर रिस्पांस कर रहा है। उसे खाने के लिए केला दिया जा रहा है। वह खाकर छिलका फेंकता है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!