सुकुल दैहान : पेंड्री में मितान लोक महोत्सव पर लोक गायकों ने बांधा शमां

सीजी क्रांति न्यूज/ राजनांदगांव। सुकुल दैहान के समीपस्थ ग्राम पेंड्री में बीते रविवार को पांचवा मितान लोक महोत्सव का यादगार आयोजन किया गया । पूरी रात चले इस लोक महोत्सव में छत्तीसगढ़ के चुनिंदा लोक गायक गायिकाओं ने जहां गीतों की शानदार तानें छेड़ी वहीं भावपक्ष के कलाकारों ने गीत के बोलों के अनुरूप नयनाभिराम लोक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया ।


सांसद संतोष पांडे के मुख्य आतिथ्य और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव तथा विधायक दलेश्वर साहू के आतिथ्य में मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूरी रात छत्तीसगढ़ी लोक गीत, लोक नृत्य और लोक संगीत की सरिता प्रवाहित हुई । कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका मोना सेन के गीतों की धमाकेदार प्रस्तुति से हुई । तत्पश्चात जस गीत सम्राट कहे जाने वाले दुकालू यादव ने अपने लोकप्रिय गीत मोर गांव के शीतला दाईं, अंगार मोती मोर दाई और झूपत झूपत आबे दाई गीत को प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान की।

गायिका स्वर्णा दिवाकर ने भी अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अनुराग शर्मा – महक रात्रे, कविता वासनिक – महादेव हिरवानी, हितेश सिन्हा – जितेश्वरी सिन्हा के गीतों दर्शकों ने सराहा । हेमलाल कौशल और नवीन देशमुख ने अपनी कामेडी से दर्शकों को लोटपोट किया । गीतों पर लोक सांस्कृतिक संस्था धरोहर के कलाकारों ने नैना साहू के नेतृत्व में, स्वर धारा राजनांदगांव के कलाकारों ने विष्णु कश्यप के निर्देशन में, लोक रंजनी के कलाकारों ने कांति बसु के निर्देशन में और धरती के सिंगार के कलाकारों ने महेश्वर दास साहू के निर्देशन में भाव नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने सराहा। महोत्सव में सधा हुआ संगीत संयोजन उग्रसेन देवदास और कुलदीप सार्वा का था ।

मितान महोत्सव में बैगा ग्रुप राजनांदगांव की छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा से सजना का प्रमोशन भी किया गया । फिल्म के कलाकार जीत शर्मा और श्रेया पारकर ने फिल्म के होली गीत और चेतन शर्मा तथा सृष्टि देवांगन ने टूरा दीवाना मारा थे ताना गीत पर भाव प्रणव नृत्य प्रस्तुत किया ।

इस अवसर पर फिल्म मांग सजा दे सजना के सभी कलाकारों, मितान महोत्सव में आमंत्रित लोक कलाकारों और आयोजन समिति से जुड़े कलाकारों को स्मृति प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मितान के अध्यक्ष राजेश मारू, उपाध्यक्ष महादेव हिरवानी, सचिव विष्णु कश्यप, संयुक्त सचिव वीरेंद्र बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष महेश्वर दास साहू, वरिष्ठ गीतकार हर्ष कुमार बिंदु, दीपक महोबिया, राकेश साहू, तोषदास साहू, दीपेश साव, मुन्ना बाबू, धन्नुलाल साहू, नरेंद्र साहू, प्रीतम कोठारी, विनोद गौतम, संतोषी नेताम और भागवत सिन्हा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!