Previous slide
Next slide

सीएम भूपेश का सख्त निर्देश, जुआ, सट्टा, नशीले पदार्थों पर कठोर कार्रवाई हो, पुलिस अधीक्षक भी करे गश्त

सीजी क्रांति/रायपुर। न्यू सर्किट हाउस में आयोजित कलेक्टर्स-एसपी कॉफ्रेस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेसिक और विजिबल पुलिसिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक भी रात्रि गश्त करें। जुआ, सट्टा नशीले पदार्थों के खिलाफ संख्त कार्रवाई हो। चाकूबाजी, चौक-चौरहों और भीड़ वाली जगहों पर पुलिस दिखनी चाहिए। अपराधियों में पुलिस का भय और पीड़ित व आम आदमी के मन में पुलिस का विश्वास दिखना चाहिए। अपराध पर जीरो टालरेस की नीति पर काम करें। मुख्यमंत्री ने कहा, सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों का तत्काल जवाब आना चाहिए। संवादहीनता नहीं होनी चाहिए चाहे वह मीडिया हो, जनप्रतिनिधि हो अथवा जनता। सभी से संवाद बना रहना चाहिए।

नशीले पदार्थ की तस्करी रोके, इसकी जड़ तक पहुंच कर कार्रवाई करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के भीतर एवं पड़ोसी राज्यों से आने वाले नशीले पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखें और इनकी तस्करी को जड़ से खत्म करें। नशे के नेटवर्क को जड़ से ख़त्म करने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करे और इसके लिए पड़ोसी राज्यों से भी हर स्तर पर जरूरी समन्वय करें। मुख्यमंत्री ने ये भी निर्देश दिए कि वो ऐसे मामलों के सोर्स तक पहुँचकर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें तथा नशे के सेवन से घटित हिंसात्मक घटनाओं में केवल तात्कालिक कार्यवाही न करें बल्कि नशे की जड़ तक पहुँचें।
उन्होंने सभी जिलों से सख्त लहजे में कहा कि नशे का सामान आसानी से क्यों उपलब्ध हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कठोर कार्रवाई करें ताकि नशे की सामग्री की उपलब्धता कहीं न रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अवैध शराब मिलने की घटनाओं पर कड़ी नाराज़गी भी जाहिर की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी को ये भी निर्देश दिए हैं कि ऑनलाईन जुआ पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए।

महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों पर सख्त कार्रवाई हो
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि महिला एवं बच्चों से सम्बंधित अपराधों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि अनूसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि शीघ्रता से उपलब्ध कराएं और चाकूबाजी की घटनाओं पर भी तेजी से कार्रवाई करें। उन्होने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल भी ना हों और अपराधियों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के एसपी से विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसपी स्वयं रात्रि गश्त में निकलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए राज्य में जल्द ही महिला गश्त पीसीआर वाहनों की शुरूआत की जाएगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!