सीएम भूपेश का रोड शो…छत से पोस्टर दिखाकर ‘बालिका’ ने पूछा- ’17 अप्रैल के खैरागढ़ जिला बनही न कका?’

सीएम के रोड शो के दौरान छत पर तख्ती लिए खड़ी बालिका
सीएम के रोड शो के दौरान छत पर तख्ती लिए खड़ी बालिका

सीजी क्रांति/खैरागढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपचुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में सीएम ने रोड शो को शक्ति प्रदर्शन ​कर विरोधियों को अपनी ताकत दिखायी। कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में उपचुनाव में जीत के बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को जिला बनाने का ऐलान किया है।

बाकायदा सीएम ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था- “Save the Date, 16 अप्रैल को खैरागढ़ में कांग्रेस का विधायक बनेगा और 17 अप्रैल को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला बनेगा।” जब शनिवार को सीएम ने विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।

तभी सीएम को एक बालिका हाथ में तख्ती लिए हुए पूछ रही थी कि 17 अप्रैल के खैरागढ़ जिला बनही न कका…सीएम ने बालिका की तस्वीर ट्वीट कर जवाब दिया है- “हव नोनी चिंता झन कर…कका आउ कांग्रेस के वादा नई टूटय।

विधानसभा उपचुनाव के लिए आज शाम प्रचार—प्रसार का शोर—गुल थम जाएगा। अब प्रत्याशी डोर—टू—डोर जाकर वोट मांगेगे। वहीं 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को परिणाम आएगा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!