सीजी क्रांति/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों भेंट-मुलाकात अभियान के तहत प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। इस दौरान सीएम भूपेश ‘नायक’ अवतार नजर आ रहे है। शिकायत के बाद “ऑन द स्पॉट” फैसला किया जा रहा है। लोगों की समस्या और शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे है। इसी बीच अब सीएम भूपेश ने लोगों की शिकायत पर DFO मनीष कश्यप और रेंजर को सस्पेंड कर दिया है। गौठान संबंधित शिकायत पर सीएम ने ये कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें…झुके सीएम भूपेश बघेल, नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पर तुरंत कराई हैलीकॉप्टर की सैर | CG KRANTI
दरअसल, सीएम भूपेश ने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज गोविंदपुर में चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने सीएम भूपेश ने गौठान और वन विभाग को लेकर शिकायत की। जिस पर सीएम ने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए वन विभाग को फटकार भी लगाई। सीएम ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए DFO मनीष कश्यप और रेंजर को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है।