सीजी क्रांति/खैरागढ़। पुलिस प्रशासन द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन के तहत निजात कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया जा रहा है। वही नशा से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। इसी कड़ी में खैरागढ़ पुलिस ने एसडीओपी दिनेश सिन्हा व थाना प्रभारी नीलेश पांडेय द्वारा पांडादाह में सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम निजात का आयोजन किया गया। जहां उन्होंने लोगों को नशा से दूर रहने के अलावा उससे जुड़े लोगों का भी विरोध करने की बात की।
नशा के खिलाफ निजात
पुलिस ने निजात अभियान में ग्रामीणों को नशा उन्मूलन जागरूकता गांजा, ड्रग्स, सिलोशन व सिरिंज से होने वाले दुष्परिणामों से जागृत किया गया। ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय के बारे में बताया गया।