सीजी क्रांति/राजनांदगांव। राजनांदगांव रेलवे स्टेशन को वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज दिये जाने के बाद कांग्रेस के अलग-अलग दावों पर नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, झूठा श्रेय लेने की होड़ में कांग्रेस के लोग ही आमने-सामने हैं। प्रवक्ता अपने दावे कर रहे हैं तो कांग्रेस के शहर अध्यक्ष का अपना अलग राग है।
श्री यदु ने कहा कि, स्पष्ट है कि राजनांदगांव-कवर्धा संसदीय क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे जी के ही प्रयासों से यहां वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को स्टॉपेज दिया गया है जो हमारे शहर और जिले का अधिकार भी है। सांसद संतोष पाण्डेय ने इन बातों को सदन में रखा और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से वे लिखित आदेश लेकर ही लौटे।
नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता किशुन यदु ने कहा कि, हमें मिली यह उपलब्धि कांग्रेस अपने हिस्से में जोड़ना चाहती है। लेकिन वे खुद ही एक-दूसरे के दावों को झुठला कर अपनी फजीहत करवा रहे हैं। उनके प्रवक्ता का दावा है कि यह हमारे प्रयासों से हुआ तो शहर अध्यक्ष कहते हैं कि… उनके लिखे पत्र पर राज्यसभा सांसदों के प्रयासों से यह संभव हुआ। जबकि वास्तविकता यह है कि, दोनों ही झूठा श्रेय लेने की होड़ में बेसिर-पैर की बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि, झूठ के कई चेहरे होते हैं.. और कांग्रेस इसे साबित कर रही है। वे खुद अपने ही बयानों में घिर रहे हैं। पहले उन्हें बैठकर तय कर लेना चाहिए कि.. सबसे अच्छा झूठ कौन बोल सकता है जो ऐसे दावे कर सके।
किशुन यदु ने कहा कि.. क्षेत्र की जनता सांसद संतोष पांडे के प्रयासों के लिए आभारी है। रेलवे में आ रही नई तकनीकी क्रांति का हिस्सा अब राजनांदगांव भी बनने जा रहा है। भारत की सबसे तेज ट्रेनों में शुमार वंदेभारत का लाभ क्षेत्र की जनता को रविवार से ही मिलने लगेगा।