सीजीक्रांति/ खैरागढ़। सराफा कारोबारी निश्चय जैन की जमीन फ्रीज कर दी गई है। अवैध प्लाटिंग पर हो रही कार्रवाई के चलते उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। जैन ने अपना जवाब प्रस्तुत किया। जवाब से नगर पालिका प्रशासन संतुष्ट तो हुई लेकिन जवाब देरी से मिली, तब तक प्रशासन अपनी कार्रवाई कर चुकी थी। पालिका ने निश्चय जैन की जमीन की जांच की। जांच में पता चला कि उसने जमीन बेची नहीं है। जमीन का समतलीकरण किया है। प्रथम दृष्टया समतलीकरण के पीछे प्लाटिंग की मंशा हो सकती है! यह मानकर फिलहाल निश्चय जैन की जमीन को पालिका ने फ्रीज कर दी है।
अवैध प्लाटिंग की जांच शुरू
बता दें कि नगर में 21 भू—माफियाओं ने अवैध प्लाटिंग की है। इनमें अधिकांश जगहों पर अवैध कॉलोनी बस चुकी है। कुछ प्लाट रिक्त है। पालिका ने नरेंद्र जैन, राजेंद्र डाकलिया,छुईखदान के राजेश मिश्रा को नोटिस जारी किया है। इन्होंने अवैध प्लाटिंग की है,यह तय माना जा रहा है। जल्द ही अन्य भू—माफियाओं को भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा।
ग्राम एवं नगर निवेश की टीम पहुंची खैरागढ़
ग्राम एवं नगर निवेश विभाग ने अवैध प्लाटिंग की खबर की जांच करने खैरागढ़ पहुंची। अफसरों ने अवैध प्लाटिंग की नाप—जोख की। आवश्यक दस्तावेज एकत्रित किए। दस्तावेज के आधार पर गलती पाए जाने पर भू—माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिला अस्तित्व में आने के बाद होगी बड़ी कार्रवाई
खैरागढ़—छुईखदान—गंडई जिला अस्तित्व में आने के बाद जिला प्रशासन का सेटअप बैठने के बाद अवैध प्लाटिंग व सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों की सूक्ष्म जांच की जाएगी। इस कारनामें में शहर के कई बड़े नेता और कारोबारियों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है। लिहाजा प्रशासन पूरी मुस्तैदी से इस अवैध कारोबार पर कार्रवाई कर अंकुश लगाने की कार्ययोजना तैयार कर चुकी है।
जमीन फ्रीज
जांच में पता चला कि निश्चय जैन ने अवैध प्लाटिंग नहीं की है लेकिन जमीन का समतलीकरण किया है। उन्हें अवैध प्लाटिंग को लेकर नोटिस जारी की गई थी। निश्चय जैन ने जवाब देर से पेश किया। जब तक कार्रवाई आगे बढ़ चुकी थी। उनकी जमीन फिलहाल फ्रीज कर दी गई है।- सूरज सिदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी खैरागढ़