सीजी क्रांति न्यूज/ अंबागढ़ चौकी। माघ पूर्णिमा को प्रज्ञा विहार अम्बागढ़ चौकी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम माहुद मचांदूर में अंतराज्यीय स्तरीय धम्म देशना और प्रज्ञा विहार जीर्णोद्धार भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। राजनांदगांव जिला पंचायत के सहकारिता और उद्योग समिति के सभापति विप्लव साहू अतिथि अतिथि रहे। आयोजन में पूज्य भिक्खु धम्मतप, नागपुर जे.पी. गोड़बोले, दल्ली राजहरा हेमंत कांडे, एड एम.बी.मिलिंद, कनैह्यालाल खोबरागड़े उपस्थित हुए। भोपाल, बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, आदि विभिन्न स्थानों से अतिथि शामिल हुए।
विप्लव साहू ने स्वदेश फिल्म का उदाहरण देते हुए बताया कि नायक नासा वैज्ञानिक होने के बड़े अवसर को भी त्यागकर अपने गांव और देश के लिए बिजली उत्पादन के लिए कार्य करता है। वैसे ही हर नागरिक और हमारा कर्तव्य है विरासत में मिले माहौल और समाज के अहसान को पे बैक टू सोसाइटी के माध्यम से टाइम, टैलेंट या ट्रेजरी से चुकायें। विप्लव ने प्रज्ञा बिहार में लाइब्रेरी के लिए 10 हजार की किताबें देने की घोषणा की। जिस पर आयोजक मंडल और उपस्थित जन समुदाय ने हर्ष के साथ अभिनंदन किया।
सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र साहू, डॉ भोला साहू, एड जया लाऊत्रे, संजय जागृत, सपना मेश्राम, अरविंद मिलिंद, आलोक मिलिंद, विनोद रामटेके, गौतम दामले, संतोष सहारे, नरेश दामले, नंदा मेश्राम, सीमा बांबेसर , समस्त उपासक एवं उपासिकाये तथा कार्यक्रम का सफल संचालन सौरभ मिलिंद ने किया।