सीजी क्रांति/छुईखदान। क्षेत्र में चल रहे सट्टा के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है। सट्टे की चेन तोड़ने के लिए पुलिस निचले स्तर पर भी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। बुधवार को छुईखदान पुलिस ने एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन और एएसपी नेहा पांडेय व एसडीओपी के मार्गदर्शन में चल रहे सट्टा के खिलाफ चल रहे अभियान में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास 200 रूपए की सट्टा-पट्टी भी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा 151,107,116(3) के तहत कार्यवाही की गई है।
मुखबिर की सूचना पर जिला केसीजी एवं थाना छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ढीमरीन कुआं में आरोपी श्रवण वर्मा पिता धनकर वर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी कांचरी को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया। आरोपी श्रवण वर्मा से सट्टा पट्टी एवं नगदी 200 रूपए जप्त कर आरोपी को धारा 4 ( क) जुआ एक्ट के तहत गिरफतार कर थाना छुईखदान में अपराध पंजीबद्ध किया गया। इस कार्रवाई में सउनि रामनरेश आडिल, सउनि टैलेश सिंह, आरक्षक चंद्र विजय, त्रिभुवन यदु, विकास सिंह, मोहन राजपूत, विनोद पोर्ते का योगदान रहा।