सचिन पायलट आज आएंगे छत्तीसगढ़, होगी मैराथन बैठक, लोकसभा चुनाव पर मंथन भी, दो दिवसीय दौरे में क्या-क्या कार्यक्रम, पढ़ें पूरी खबर

file photo


सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहली बार आज छत्तीसगढ़ आएंगे। वे यहां दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक 11 जगहों पर पायलट का स्वागत किया जाएगा।

11 जनवरी को सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष्यों की बैठक लेंगे। वहीं 12 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। उनकी मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन होगा।

तय कार्यक्रम

पहले दिन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 3 बजे से बैठक होगी। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी (कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कार्य. सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव), सभी एआईसीसी सदस्य, विधायक, प्रत्याशी, जिला, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे।
दूसरे दिन यानी की 12 जनवरी को पायलट राजीव भवन में सुबह 11 बजे से प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। बैठक के बाद दोपहर 2.15 पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!