सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। इंदिरा कला संगीत विवि का रायपुर में ऑफ कैंपस खोले जाने के निर्णय पर पुनर्विचार किए जाने की चर्चा है। जनता के विरोध के बाद विवि प्रशासन बैकफुट पर नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस के नेताओं ने विवि की कुलपति ममता चंद्राकर को ज्ञापन सौंपकर ऑफ कैंपस खोले जाने पर अपनी आपत्ति जता चुकी है। इस मामले रायपुर तक मामला गर्माया हुआ है। बताया जा रहा है कि विधायक यशेदा नीलांबर वर्मा रायपुर गई थी।
मंगलवार को विवि के कैंपस सेंटर के विरोध में पूरा खैरागढ़ स्वस्फूर्त बंद रहा। इसके ठीक एक दिन पहले विवि की कुलपति ममता चंद्राकर ने प्रेसवार्ता देकर ऑफ कैंपस पर सफाई देते हुए ऑॅफ कैंपस खोले जाने के फायदे पर चर्चा की लेकिन खैरागढ़ की जनता ने ऑफ कैंपस सेंटर खोले जाने पर गहरी आपत्ति जताई है। इसे लेकर नगर वासियों में जबर्दस्त नाराजगी देखी जा रही है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस को होने वाले नुकसान को देखते हुए अब ऑफ कैंपस मामले में बैकफुट पर आ सकती है।