Previous slide
Next slide

संगीत में शास्त्रीय पक्ष के ज्ञान के बिना नए प्रयोग असंभव – कुलपति डॉ. ममता चंद्राकर

0 इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में श्ख्याल गायकी एवं स्वरवाद्य वादन शैलियों पर रुपद का प्रभाव विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू.
0 दो दिवसीय संगोष्ठी में शामिल हो रहे हैं देश के नामचीन संगीत-विशेषज्ञ

सीजी क्रांति/खैरागढ़। कला और संगीत के विद्यार्थियों को इसके शास्त्रीय पक्ष पर अध्ययन अथवा शोध अवश्य करना चाहिए। क्योंकि नए प्रयोगों के लिए जड़ों को जानना आवश्यक है और कला-संगीत की जड़ को समझने के लिए शास्त्रीय शैली का ज्ञान होना आवश्यक है।श् यह बातें इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति पद्मश्री डॉ. ममता (मोक्षदा) चंद्राकर ने कही, जब वे यहां आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थीं।

विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत गायन एवं तंत्री विभाग के संयुक्त तत्वावधान में श्ख्याल गायकी एवं स्वरवाद्य वादन शैलियों पर ध्रुपद का प्रभावश् विषय पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी की शुरुआत 16 मार्च 2023 से हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलसचिव प्रो. डॉ. आईडी तिवारी ने की। इस संगोष्ठी में पं. नित्यानंद हल्दीपुर, मुंबई (बांसुरी), पं. पुष्पराज कोष्टी, मुंबई (सुरबहार), डॉ. विकास कशालकर, पुणे (गायन) और डॉ. राम देशपांडे, मुंबई (गायन) समेत चार विद्वान विशेषज्ञ-वक्ता के रूप में प्रतिभागियों से रूबरू होने जा रहे हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. ममता चंद्राकर ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति में संगीत की शास्त्रीय परंपरा हमें जड़ों से जुड़ने में मदद करती है। जड़ों को जाने बिना नए प्रयोग नहीं किए जा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलसचिव प्रो. डॉ. तिवारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के द्वारा नियमित रूप से संपन्न कराई जा रही प्रायोगिक और सैद्धांतिक गतिविधियों की जानकारी दी। प्रो. डॉ. तिवारी ने इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में पधारे चारों विषय-विशेषज्ञों की तुलना चारों वेदों से करते हुए उनके अनुभव का लाभ लेने की अपील विद्यार्थियों से की।

विश्वविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता और प्रख्यात वायलिन गुरू प्रो. डॉ. हिमांशु विश्वरूप ने आधार व्यक्तव्य दिया। स्वागतीय उद्बोधन संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. नमन दत्त ने दिया। कार्यक्रम का संचालन गायन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. लिकेश्वर कश्यप और डॉ. दिवाकर कश्यप ने किया। संगीत संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विवेक नवरे ने आभार प्रदर्शन किया। दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के पहले दिन प्रो. डॉ. काशीनाथ तिवारी, डॉ. राजन यादव, डॉ. योगेंद्र चौबे, डॉ. हरिओम हरि, डॉ. जगदेव नेताम, डॉ. श्रुति दिवाकर, ईशान दुबे, समस्त अधिष्ठाता, शिक्षक-शिक्षिकाएं, प्रतिभागी, विद्यार्थी, शोधार्थी समेत विश्वविद्यालय परिवार मौजूद था।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!