Previous slide
Next slide

श्रावण पर्व पर विश्व हिंदू परिषद ने मनाया महोत्सव, किया गया पौधारोपण

बेल का पौधा रोपते युवा

सीजीक्रांति/खैरागढ़—छुईखदान। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के ख़ैरागढ़ व छुईखदान प्रखंड में श्रावण पर्व के पहले दिन बेल महोत्सव मनाया गया। परिषद के जिला उपाध्यक्ष भागवत शरण सिंह के मार्गदर्शन व ख़ैरागढ़ प्रखंड  अध्यक्ष राजीव चंद्राकर,छुईखदान प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार जंघेल के निर्देशन में दोनों प्रखंडों के विभिन्न खंडों में परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बेल के पौधों का रोपण किया। सनातन संस्कृति में बेल के वृक्ष का अत्यधिक महत्व है। बेल के वृक्ष में देवी लक्ष्मी का वास माना जाता है। और जड़ों में सभी देवी देवताओं का वास होता है। श्रावण में शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाने को अत्यधिक महत्वपूर्ण माना गया है। दाउचौरा में बजरंग दल के सह संयोजक किशन सारथी के संयोजन में मुक्तिधाम व मंदिर में बेल के पौधे का रोपण किया गया।
पौधारोपण में वरिष्ठ नागरिक भूपेंद्र सारथी,हरी देवांगन, राजकुमार देवांगन,मनीष सारथी,महेश सिंदूर सहित अन्य मौजूद रहे। अमलीडीह खंड में देवेंद्र वर्मा के संयोजन में बेल का पौधा लगाया गया। पिपरिया खंड में भीषम वर्मा के संयोजन में पौधारोपण हुआ। जिसमें हर्ष वर्धन वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। छुईखदान के कोटरा में पौधा रोपण प्रखंड अध्यक्ष सहित जागेश्वर जंघेल व अन्य मौजूद रहे।बेल महोत्सव के चलते प्रेम कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में बेल का पौधा लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्रगण मौजूद रहे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!