सीजी क्रांति/रायपुर। बोर्ड परीक्षा केन्द्रों में निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर माशिमं ने कड़े तेवर दिखाया है। जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिख बोर्ड ने ऐसे परीक्षा केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है। देखिए, बोर्ड ने पत्र में क्या लिखा है।
परीक्षा केन्द्रों के किये जा रहे औचक निरीक्षण में मुख्य रूप से यह पाया गया कि कुछ परीक्षा केन्द्रों पर मण्डल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन नहीं किया जा रहा है । निरीक्षण दल के पहुंचने पर मुख्य गेट बंद अथवा ताला लगा पाया जाना पूर्णतः संदेहास्पद प्रतीत होता है। जिसके बाद केन्द्रोध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देशित किया जाये कि मुख्य गेट को बंद न रखा जाये और केन्द्राध्यक्ष द्वारा पर्यवेक्षकों को कुछ निर्देश दिये जाने के लिए निर्देशित किया जाए।