सीजी क्रांति/छुईखदान। छुईखदान शराब दुकान के पास अवैध तरीके से शराब पिलाने और पीने के लिए साधन उपलबध कराने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरिफ कुरैशी रमेश यादव, कुनाल निषाद के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
बता दें कि खैरागढ़ में भी शराब दुकान के आसपास चखना सेंटर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के डर से चखना सेंटर बंद हैं। छुईखदान में भी लगातार कार्रवाई जारी है। इसे लेकर चखना सेंटर चलाने वालों और उनके परिवार में नाराजगी है। चखना सेंटर संचालकों का तर्क है कि सरकारी खुद शराब बेच रही है। तो सही है हम गरीब परिवार चलाने के लिए चखना सेंटर चला रहे हैं तो वह गलत बताया जा रहा है। शासन के नीति-नियम में भेदभाव से गरीबों के चूल्हे बूझ रहे हैं।