सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला और भ्रष्टाचार की परते लगातार उखड़ने लगी है। राज्य सरकार ने चार आबकारी उपायुक्त को शो-कॉज नोटिस जारी किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने आबकारी शुल्क व अन्य करों का भुगतान किए बगैर अवैध तरीके से शराब की निकासी कराई है और इसके बदले रिश्वत ली है।
चार आबकारी उपायुक्त के साथ-साथ तीन डिस्टलरी के खिलाफ भी नोटिस जारी किया गया है, सभी से 10 जुलाई तक जवाब मांगा गया है।
जिन आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी किया गाय है, उसमें बिलासपुर की आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी, बलौदाबाजार भाटापारा के सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी, रायपुर के जिला आबकारी अधिकारी इकबाल अहमद खान और दुर्ग के जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह को नोटिस जारी कर 10 जुलाई को 11 बजे तक जवाब मांगा गया है।