सीजी क्रांति/रायपुर. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छत्तीसगढ़ के 5 विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया है. दरअसल यूजीसी ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने वाले देश के 108 राज्य विश्वविद्यालय, 47 निजी विवि और 2 डीम्ड विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर (Defaulter university list by ugc) घोषित किया है. इस सूची में छत्तीसगढ़ 5 विश्वविद्यालय भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : पद्मश्री ममता चंद्राकर को कुलपति पद से हटाया गया, राजभवन से जारी हुआ आदेश…
डिफॉल्टर लिस्ट में छत्तीसगढ़ के ये विश्वविद्यालय
1- आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी आफ छत्तीसगढ़
2- छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय
3- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
4- महात्मा गांधी उद्यानिकी एंड वानिकी विश्वविद्यालय सांकरा दुर्ग
5- शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय दुर्ग
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से जारी सूची में देशभर के 108 राज्य विश्वविद्यालय, 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के नाम शामिल है. यूजीसी ने ईमेल आइडी जारी कर निर्देश दिया है कि जो विश्वविद्यालय लोकपाल नियुक्त कर चुके हैं अथवा बाद में करेंगे तो ईमेल के जरिए लोकपालों की जानकारी साझा कर सकते हैं.
- केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले में: mssarma.ugc@nic.in
- राज्य विश्वविद्यालय के मामले में: smitabidani.ugc@nic.in
- मान्य विश्वविद्यालय के मामले में: monika.ugc@nic.in
- निजी विश्वविद्यालय के मामले में: amol.ugc@nic.ln
यह भी पढ़ें : ट्रेनिंग सेंटर में शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत! शिक्षा विभाग में शोक की लहर…