Previous slide
Next slide

विपक्षी दल के नेताओं पर असंवैधानिक दबाव, केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग— कांग्रेस

सीजी क्रांति/ख़ैरागढ़। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन भेजने के बाद शुरू कांग्रेस का विरोध थमा नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर छोटे शहरों में प्रदर्शन हो रहा है। वही केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस ने जय स्तंभ चौक पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र की मोदी सरकार केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। वही विपक्षी दल के नेताओं पर असंवैधानिक दबाव बनाया जा रहा है। विज्ञप्ति में कांग्रेस ने केन्द्र की मोदी सरकार पर आरोप मढ़ा है कि राजनैतिक विद्वेषवश के चलते सत्ता की ताकत का दुरूपयोग किया जा रहा है। केन्द्रीय एजेंसी जैसे- प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरूध्द असंवैधानिक रूप से दबावपूर्वक कार्यवाही का आरोप लगाया है और कांग्रेसजन कड़े शब्दों में विरोध किया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले तीन दिनों से केन्द्र सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है। पुलिस वहां नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है। सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह, शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिए केन्द्र सरकार कूरतापूर्वक बल का प्रयोग कर रही है, जिसका हम कड़ी निंदा करते हैं।

इस ज्ञापन के माध्यम से हम मांग करते है कि देश में लोकतांत्रिक व प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाये रखने हेतु इस प्रकार की दबावपूर्वक कार्यवाही पर रोक लगाये जाने तथा एआईसीसी मुख्यालय में घटित उक्त मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुए केन्द्र सरकार को इस पर तत्काल रोक लगाये जाने हेतु समुचित निर्देश प्रदान करने की कृपा करेंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा, उत्तम सिंह, भीखमचंद छाजेड़, आकाशदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, दीपक देवांगन, कपिनाथ महोबिया, समीर कुरैशी, पलाश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!