Previous slide
Next slide

विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र शोक कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, दी श्रद्धांजलि, बंधाया ढांढस

सीजी क्रांति/खैरागढ़। खैरागढ़ की कांग्रेस विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनके गृहग्राम देवारीभाठ पहुंचे। उन्होंने स्वर्गीय प्रवीण वर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही परिजनों से भेंट कर अपनी सवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत,ससदीय सचिव भुनेश्वर बघेल,विधायक कुँवर सिंह निषाद, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

पुत्र शोक में बिलखती विधायक यशोदा वर्मा, ढांढस बंधाते सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक सभा में कहा कि बहुत ही दुख का क्षण है, भरापूरा परिवार था। दुर्घटना के बाद बहुत प्रयास किया गया, अथक प्रयास के बाद भी प्रवीण को बचाया नही जा उसका। विधि के विधान के आगे हम सब नतमस्तक है। उन्होंने आगे कहा कि दुख बहुत बड़ा है, पिता के कंधे पर बेटे की अर्थी, इसे बांटने के लिए समाज परिवार और प्रदेश के लोग आए है, दुख बाटने से घटता है। जन्म के पश्चात मृत्यु तय है, जो आया है उसे जाना तय है। मधुर स्मृतियों को सजाकर रखें, तो सब के लिए ठीक होगा। धर्म ग्रंथों में शरीर मरता है आत्मा अमर है, और दूसरे शरीर मे प्रवेश करता है। केवल यशोदा-नीलाम्बर ने अपना पुत्र नही खोया है, बल्कि खैरागढ़ क्षेत्र ने एक होनहार युवा खो दिया है, ईश्वर प्रवीण वर्मा को अपने चरणों मे स्थान दे और यशोदा वर्मा और उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। वे इस दुःख की बेला में स्वयं को अकेला न समझे, पूरा खैरागढ़ क्षेत्र और प्रदेश के वासी उनके साथ खड़े है। अंत मे उपस्थित सभा ने दो मिनट का मौन रखकर प्रवीण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि 27 मार्च को विधायक यशोदा वर्मा के बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। 20 फरवरी को खैरागढ़ की विधायक यशोदा वर्मा के बेटे प्रवीण वर्मा भीषण सड़क हादसे में घायल हो गये थे। उन्हें रायपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। एक महीने से ज्यादा वक्त से इलाज के बाद उनकी मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक धमतरी-कांकेर रोड में विधायक के बेटे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। विधायक यशोदा वर्मा के पुत्र प्रवीण वर्मा अपने दोस्त तथा ड्राईवर के साथ कार में किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक को ओव्हरटेक के दौरान ड्राईवर को सामने का मोड़ नहीं दिखा और कार सीधे 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी।कार ने 4-5 बार पलटी खाई, इस घटना में प्रवीण बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद एंबुलेंस से प्रवीण व अन्य घायलों को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हादसे के वक्त कार को विधायक का पुत्र प्रवीण ही चला रहा था और दुर्घटना के चलते प्रवीण को पैर व रीढ़ की हड्डी में भी चोट आयी थी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!