सीजी क्रांति/खैरागढ़। रविवार को विजय जुलूस के बाद राजीव चौक में आयोजित कांग्रेस की आम सभा को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि मेरी जीत के सही हकदार खैरागढ़ विधानसभा की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ता है। उन्होंने कहा, साढ़े पांच बजे मुझे जीत का प्रमाण पत्र मिला।
जीत के बाद मैं खैरागढ़ नहीं आई, जनता को किया वादा को पूरा करने की सोच लेकर हम लोग सीधे रायपुर गए। वहां मुख्यमंत्री से कहा कि मैं जीतने के बाद खैरागढ़ नहीं गई हूं सीधे रायपुर आपके पास आई हूं। मैं चाहती हूं मेरे खैरागढ़ पहुंचने से पहले आप खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा कर दें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा करती है। साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला बनाने की घोषणा को पूरा कर दिया।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि मैं आप लोगों के बीच ही सरपंच और जिला पंचायत सदस्य बनी। आज मुझे विधायक पद की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। काम के दौरान मुझसे कुछ गलती होगी, तब आप लोग बताना जरूर। आप लोगों के सहयोग से ही मैं इस जिम्मेदारी को पूरा कर पाउंगी।