विधायक भुनेश्वर बघेल ने पांडादाह में संत निवास भवन का किया लोकार्पण

विधायक भुनेश्वर बघेल
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण

सीजी क्रांति/खैरागढ़. ग्राम पंचायत पांडादाह स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर परिसर में साधु संत निवास का लोकार्पण एवं देवमूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा व पौधारोपण समारोह का आयोजन अनुसूचित जाति प्राधिकरण अध्यक्ष व डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ.

रानी सूर्यमुखी देवी राजगामी सम्पदा न्यास समिति राजनांदगांव एवं मंदिर सेवा समिति पांडादाह के संयुक्त तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला के नाम मशहूर कविता वासनिक के छत्तीसगढ़ी धार्मिक गीतों से हुई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक भुनेश्वर बघेल आयोजन समिति को कार्यक्रम की बधाई देते हुये पांडादाह में वृद्धाश्रम भवन निर्माण की घोषणा की.

पढ़े : चुनाव जीतने के बाद अनियमित कर्मचारियों से किये वादे भूली भूपेश सरकार ? नए आदेश के बाद मची है खलबली, सरकार के प्रति बढ़ रहा आक्रोश !

मंदिर प्रांगण में पौधारोपण

कार्यक्रम का सफल संचालन जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनुराग तुरे व आभार प्रदर्शन मंदिर सेवा समिति पांडादाह अध्यक्ष व राजगामी संपदा सदस्य पं. मिहिर झा ने किया.

इस अवसर पर राजगामी संपदा न्यास समिति अध्यक्ष विवेक वासनिक जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद्म सिंह कोठारी, राजगामी सदस्यद्वय गोवर्धन देखमुख, रमेश  खंडेलवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लीला प्रकाश मंडावी, जिपं. सभापति घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, मुरली सिंह वर्मा, ब्लाक महिला अध्यक्ष श्रीमती आरती रिंकू महोबिया, सरपंच श्रीमती मनोरमा संजय यदु, विधायक प्रतिनिधि देवकांत यदु, आकाश दीप सिंह, ओम झा, किरण झा सहित मंदिर समिति से जुड़े सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे.

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!