खैरागढ़. लंबे समय से बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे बाजार अतरिया, राहुद और उदयपुर के ग्रामीणों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है. क्षेत्रवासियों के बिजली की समस्या को देखते हुये विधायक देवव्रत सिंह ने प्रदेश सरकार से अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर की मांग की थी. श्री सिंह की अनुशंसा के बाद राज्य सरकार ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये 1 करोड़ 25 लाख 45 हजार रूपये की अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर की स्वीकृति प्रदान की है.
राज्य शासन की इस स्वीकृति के बाद बाजार अतरिया में लगभग 48 लाख 73 हजार रुपए की लागत से 3.15 एमवीए का अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर एवं ग्राम पंचायत राहुद में लगभग 27 लाख 99 हजार रुपए की लागत से 1.6 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तथा ग्राम पंचायत उदयपुर में 48 लाख 73 हजार की लागत से 3.15 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जायेगा. विद्युत ट्रांसफार्मरों को लगाने के लिये निविदा प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है और जल्द ही ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य भी शुरू हो जायेगा. इन क्षेत्रों में विद्युत ट्रांसफार्मर के लगने से आसपास के क्षेत्रवासियों एवं कृषकों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलने की संभावना है.