सीजी क्रांति/खैरागढ़. भूपेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल का हिसाब मांगने और घोषणा पत्र में किये वादों को लेकर राज्य सरकार को चौतरफा घेरने के लिये बीजेपी द्वारा चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह आज बाजार अतरिया और सिंघौरी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.
इस दौरान श्री सिंह ने शराबबंदी, कर्जा माफ, बुजुर्ग पेंशन बेरोजगारी भत्ता देने के अधूरे वादे कांग्रेस सरकार को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार अपने वादों से मुकर रही है. ढाई साल में न तो किसानों का पूर्ण रूप से कर्ज माफ हुआ है और न बेरोजगारों को रोजगार मिला है. प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी करने की जगह सरकार घर तक शराब पहुंचा रही है.
उन्होंने कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार के असंवेदनशील और लापरवाह रवैये के कारण प्रदेश में आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. उन्होंने भूपेश सरकार को सरकारी कामकाज के अलावा कानून व्यवस्था सहित उन सभी मुद्दों पर कठघरे में खड़ा किया, जो आमजन से सीधे ताल्लुक रखता है. इस दौरान “क्या हुआ तेरा वादा, ढाई साल का हिसाब दो, सवाल तो पूछे जाएंगे, जवाब तो देना होगा भूपेश सरकार” के नाम से डेढ़ दर्जन से अधिक सवालों की ब्रॉशर (विवरणिका) का भी वितरण किया गया.
इस दौरान हरप्रसाद वर्मा, केशव, नूनकरण साहू, राजेश ताम्रकार, देवकुमार सेन, जीवन साहू, दीनदयाल रजक, भैया राम, विष्णु , रूपेश वर्मा, लालचंद वर्मा, गया राम, दिलीप वर्मा, गणेश वर्मा, गोपाल वर्मा, दुर्गा वर्मा, राजेश वर्मा, राजू वर्मा, वेदव्यास वर्मा, केशव, महेंद्र महिलांगे एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे.