सीजी क्रांति/कवर्धा. एफएनएल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण के दौरान एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत की खबर है. मामला पिपरिया थाना बिरकोना गांव का है जहां शिक्षकों को नई शिक्षा नीति को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा था.
इसी दौरान शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में शिक्षक को अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
यह भी पढ़ें : DEO संस्पेंड : राज्य सरकार ने महिला अधिकारी को किया निलंबित… जानें क्या है पूरा मामला !
जानकारी अनुसार लक्ष्मीकांत गुप्ता प्राथमिक शाला धनवारा में पदस्थ थे. वो हार्ट के पेसेंट थे. कुछ महीने पहले हार्ट सर्जरी भी हुई थी.
बताया जा रहा है कि एफएनएल ट्रेनिंग सेंटर में नई शिक्षा नीति विषय पर 58 शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इसी दौरान शिक्षक लक्ष्मीकांत गुप्ता को हार्ट अटैक आया और वो बेहोश हो गये, जिसके बाद सेंटर में हड़कंप मच गया.