Previous slide
Next slide

ऑनलाईन रेड्डी अन्ना एप पर बड़ी कार्रवाई, 17 अंतर्राज्यीय समेत 23 सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे,.. दुर्ग रायपुर, डोंगरगढ़ और दूसरे राज्य में बैठकर चला रहे थे ऑनलाइन सट्टा…

अन्ना रेड्डी एप्प

सीजी क्रांति/रायपुर। रेड्डी अन्ना एप के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वाले 23 सटोरिये गिरफ्तार हुए है. पुलिस के मुताबिक थाना अभनपुर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 200/23 धारा 365, 511, 34 भादवि. के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी मधुकर सिन्हा पिता नरसिंग सिन्हा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सारखी थाना अभनपुर रायपुर से पूछताछ एवं उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके मोबाईल फोन में रेड्डी अन्ना ऑन लाईन सट्टा का लिंक से सट्टा का संचालन करने साथ ही सट्टा के पैसों का लेन-देन का ट्रांजक्शन होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी से सट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा न्यू राजेन्द्र नगर निवासी करण सिंग घई, डोंगरगढ़ निवासी नवीन अग्रवाल, विशाखापट्टनम के मुखिया राममूर्ति सहित अन्य व्यक्तियों का नाम बताने के साथ ही उडीसा एवं विशाखापट्टनम में बैठकर ऑन लाईन सट्टा का संचालन करना बताया गया।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त अलग – अलग टीमों को राजनांदगांव, विशाखापट्टनम एवं उडीसा रवाना किया गया। अलग – अलग टीम के सदस्यों द्वारा राजनांदगांव, विशाखापट्टनम एवं उडीसा पहुंचकर आरोपियों की पतासाजी व रेड कार्यवाही करते हुए जिला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ से नवीन अग्रवाल, विशाखापट्टनम से श्रीराम मूर्ति, विश्व ऊर्फ रिंकू पंचाल, मोहन लाल सैनी, विष्णुजीत कुमार, पमिडी नरेश एवं विपिन शर्मा तथा उडीसा से फलस्वरूप पारक, सुनील सेवा, मुकेश सोनव, भारत साहू, प्रभात साहू, गोपाल सिंह गडिया, राकेश गडिया, अजय सिंह, विपिन चंद्र, भोजराम जोगी, सुरेन्द्र कुमार, सौरभ शुक्ला, पंकज साहू एवं शिवा अग्रवाल को पकड़ने के साथ ही रायपुर के राजेन्द्र नगर से करण सिंग घई को पकड़ा गया।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!