सीजी क्रांति/खैरागढ़। रेंगाकठेरा स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए संभागायुक्त के निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर खैरागढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश भूआर्य को सस्पेंड कर दिया गया।
दुर्ग संभाग के कमिश्नर महादेव कावरे बुधवार को नव निर्मित जिला खैरागढ़-गण्डई-छुईखदान के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जिला के प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के बच्चों से बात की साथ ही स्कूल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि शासकीय प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा में शौचालय नहीं बना है।
यही नहीं स्कूल में पिछले एक माह से मध्यान्ह भोजन तक बच्चों को नहीं दिया जा रहा था। इस पर कमिश्नर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल खैरागढ़ बीईओ को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के दौरान श्री भूआर्य का मुयालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव होगा।
KCG में पहली बार अनोखी पहल, युवा चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर गोवंशों को दी 2 हजार किलो सब्जियों की बर्थ-पार्टी
सीजी क्रांति/खैरागढ़. जिला केसीजी में एक युवा ने अपने जन्मदिन पर अनोखी पहल की. शहर के युवा व्यावसायी चमन डाकलिया ने अपने जन्मदिन पर मनोहर