सीजी क्रांति/रायपुर. नगर निगम कोरबा के दो इंजीनियरों को एसीबी की टीम ने 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. एसीबी की इस कार्रवाई से नगर निगम हड़कंप मच गया. दरअसल निगम अधिकारी डीसी सोनकर ने 21 लाख के बिल भुगतान के लिये ठेकेदार से 2 प्रतिशत कमीशन मांगा था. ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.
पीड़ित आज 35 हजार की रिश्वत की रकम देने निगम कार्यालय पहुंचा तो डीसी सोनकर ने अपने सब इंजीनियर देवेन्द्र स्वर्णकर को देने कहा. जिसके बाद प्रार्थी ने जर्री जोन कार्यालय में 35 हजार की रिश्वत की रकम देवन्द्र स्वर्णकार को दिया. एससीबी टीम ने रिश्वत लेते देवेन्द्र स्वर्णकार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध 7,12पीसी एक्ट 1988 के कार्रवाई की जा रही है.