सौभग्यशाली हूं कि मुझे कामधेनु माता मंदिर दर्शन करने का अवसर मिला- राज्यपाल

गाय का पूजा करती राज्यपाल
गाय का पूजा करती राज्यपाल

सीजी क्रांति/खैरागढ़। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने बुधवार को शहर स्थित मनोहर गौशाला पहुंचकर यहां कामधेनु माता मंदिर में पूजा अर्चना कर मंगल कामना की। इस दौरान गौशाला के संचालकों ने राज्यपाल को गौसेवा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके ने कहा कि गौमाता अपने आप में साक्षात भगवान का अवतार है। सौभग्यशाली हूं कि मुझे कामधेनु माता मंदिर दर्शन करने का अवसर मिला।

यह भी पढ़ें…खैरागढ़ में पुलिस OSD की नियुक्ति…IPS अंकिता शर्मा संभालेगी खैरागढ़—छुईखदान—गण्डई जिला के पुलिस महकमा का जिम्मा

गाय के प्रति मेरा अलग ही लगाव है और खुद अपने घर पर चार-पांच गाय का पालन कर रही हूं। उन्होंने कहा कि गौ माता के पुण्य प्रताप का लाभ जिंदगी में मिला है। जिसके प्रतिफल से मैं आज लाखों-करोड़ों लोगों की सेवा कर रही हूं। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य काम नहीं हो सकता। गौ माता की कृपा से आज मैं लोगों की सेवा कर पा रही हूं। इस अवसर पर मनोहर गौशाला के संचालक पदम डाकलिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!