Previous slide
Next slide

राजीव भवन में भड़के सीएम…..सीएम बोले- समन्वय समिति के फैसलों पर अमल नहीं, ऐसा रहा तो बैठक में नहीं आऊंगा…प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम और कार्यकारिणी की मौजूदगी में जाहिर की नाराजगी!

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने संगठन का तालमेल नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने यहां तक कह दिया कि बैठक में जो फैसले लिए जाते हैं, उस पर अमल नहीं होता। ऐसी बैठकों का क्या औचित्य है? ऐसा रहा तो वे बैठकों ने नहीं आएंगे। बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।

राजीव भवन में बैठक की शुरुआत हुई तो प्रभारी महासचिव पुनिया ने पूछा कि बैठक के लिए 30 तारीख की समय तय की गई थी। इस बार एक तारीख क्यों हो गई। इस पर जवाब आया कि सीएम उपलब्ध नहीं थे। कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने पूछ दिया कि जिलों में कहां-कहां बैठकें हो गईं? इसके बाद सीएम बघेल ने गौरेला पेंड्रा मरवाही के अध्यक्ष को अब तक नहीं हटाने को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि क्या सीएम ने कहा है, इसलिए नहीं हटाया जाएगा।

सीएम बघेल यहीं चुप नहीं हुए। उन्होंने बूथ अध्यक्ष व कमेटियों की सूची नहीं देने को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि बैठक में यह तय किया गया था कि बूथ अध्यक्ष व कमेटियों की सूची विनोद वर्मा को दी जाएगी। इसके बाद क्यों नहीं दी गई। बीआरओ की सूची को लेकर भी उन्होंने सवाल किया कि जब बीआरओ की सूची तैयार है तो पीसीसी ने जारी क्यों नहीं की? समन्वय समिति की बैठक में पूर्व में जो फैसले लिए गए थे, उसे अनुमोदन के लिए एआईसीसी नहीं भेजने पर भी उन्होंने आपत्ति की और यह बात कह दी कि जो फैसले लिए जाते हैं, उस पर अमल नहीं होता तो ऐसी बैठकों का औचित्य क्या है? वे आगे से बैठकों में नहीं आएंगे।

भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ को शामिल करने भेजेंगे प्रस्ताव

बैठक में 9 अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा स्तरीय 75 किलोमीटर पदयात्रा पर चर्चा हुई। आजादी के हीरक महोत्सव के समापन अवसर राजधानी रायपुर में 15 अगस्त को आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा पर बात हुई। 2 अक्टूबर से प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन पर चर्चा हुई। इसमें सीएम ने प्रस्ताव रखा कि भारत जोड़ो यात्रा में छत्तीसगढ़ को शामिल करने के लिए एआईसीसी को प्रस्ताव भेजा जाए। इसका सभी ने हाथ उठा कर समर्थन किया।

विज्ञापन

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!