सीजी क्रांति न्यूज/राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने वाहन जांच के दौरान दो अलग-अलग जगहों से 14 लाख 80 हजार रूपए जब्त किए है। इस मामले में दो संदिग्ध भी पकड़े गए हैं। जोे अपने पास रखे रूपयों की जानकारी पुलिस को नहीं दे सके। लिहाजा पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग अलर्ट मोड पर है। लगातार बाहरी वालों और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।
इसी तारतम्य में सिटी कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड व सोमनी में वाहनों की जांच की गई। जिसमें दीप चकुर्ती पिता सत्यनारायण चकुर्ती (रेड्डी) उम्र 41 वर्ष साकिन तेलाफर सेशिया हाउस थाना तेलाफर जिला मेरक हैदराबाद हाल नेहरू नगर राजनांदगांव च दूसरा कमलेश पटेल पिता गोंविद पटेल उम्र 40 साल निवासी गायत्री स्कुल के पास राजनांदगांव के निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 अगस्त को अग्रवाल ट्रांसपोर्ट जीई रोड़ राजनांदगांव के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैग रख बस का इंतजार कर रहा है। सूचना की तस्दीक करने तत्काल मौकास्थल पहुंचकर उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम पता संदीप चकुर्ती पिता सत्यनारायण चकुर्ती (रेड्डी) उम्र 41 वर्ष निवासी तेलाफर सेशिया हाउस थाना तेलाफर जिला मेरक हैदराबाद का रहने वाला है जो अभी राजनांदगांव के ही नेहरू नगर में रह रहा था। उसके बैग को चेक करने पर बैग के अंदर नगदी रकम 8 लाख 50 हजार रूपये मिला।
वही दूसरी ओर सोमनी थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कमलेश पटेल नाम के व्यक्ति से 6,30,000 रूपये मिला, पुलिस ने जब पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने गा। वैध दस्तावेज नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने के जुर्म दर्ज कर रकम जब्त कर लिया।