सीजी क्रांति/राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने तंबाखू और गुटखा का जखीरा पकड़ा है। ट्रक में लादकर महाराष्ट्र की ओर से 18 लाख से अधिका का तंबाखू व गुटखा छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। मामला चिचोला चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने ट्रक जब्त करा उसके ड्राईवर को गिरफ्तर कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह पुलिस नागपुर मार्ग पर छुरिया मोड़ ग्राम बापूटोला के पास वाहनों की जांच कर रही थी। दरअसल पुलिस को नशीले पदार्थ की सप्लाई की सूचना मुखबिर से मिली थी। जांच के दौरान इसी बीच नागपुर तरफ से एक ट्रक आते दिखी। पुलिस ने वाहन को रोककर जब ड्राइवर से पूछताछ की तब ड्राइवर ने कहा वह खाने का मुर्रा लेकर आ रहा हूं। पुलिस को ड्राईवर की बातचीत पर शक हुआ। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। तलाशी में बोरे में अवैध गुटखा और तंबाकू मिला। आरोपी ड्राईवर का नाम विक्रांत तिरपुड़े को महाराष्ट्र के साकोला निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने ड्राईवर से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।