सीजी क्रांति न्यूज/रायपुर। कानून में आए बदलावों की बारिकियों को ठीक से जानने और समझने के लिए सिविल लाइंस में राजधानी पुलिस की क्लास लगाई गई। यह क्लास पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वेणुधर रावतिया ने ली। उन्होंने क्रिमिनल लॉ समेत भारतीय कानून में शामिल हुए नए कानूनों की जानकारी दी।
सिविल लाइन के सभा कक्ष में रायपुर के 38 थाना प्रभारियों और जांच अधिकारियों को उन कानूनों की जानकारी दी गई, ताकि पुलिस इन नए कानून के अनुसार कार्रवाई कर सके। इस वर्कशॉप में रायपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने नए कानूनों की जरूरत और मूलभूत दृष्टिकोण में आए बदलावों एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने नए कानूनों की वर्तमान परिस्थितियों में क्या जरूरत है।
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ वेणुधर रावतिया ने (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य संहिता 2023) के संबंध में जानकारी देते हुए नए प्रावधानों को बताया।