सीजी क्रांति/रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि और साइंस कॉलेज के पास चौपाटी निर्माण के खिलाफ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्षों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्षों ने रविवि के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर चौपाटी बनाए जाने के निर्णय को वापस लिए जाने की मांग की है। शास. नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय व पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के समीप स्मार्ट सिटी द्वारा चौपाटी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित हुआ है। यह सम्पूर्ण क्षेत्र राजकुमार कॉलेज से लेकर टाटीबंध तक स्टूडेंट ज़ोन के नाम से भी आम जनो में प्रसिद्ध है।
राजकुमार कॉलेज से शुरू होकर ख़ुदादाद डोंगरे शास. आयुर्वेदिक महाविद्यालय, सेंट्रल लाइब्रेरी, नालंदा परिसर राष्ट्रीय प्रद्यौगिक संस्थान , शास. नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटॉरीयम, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम आदि अनेक राष्ट्रीय एवं राजकीय शिक्षण संस्थान इस सड़क पर संचालित है। यह पर राज्योत्सव जैसे बड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन होता आया है। यहाँ शहर के नैचुरल ओक्सीज़ोन के रूप में राजकुमार कॉलेज परिसर और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय परिसर समेत साइंस कॉलेज परिसर लोगों को हरियाली के रूप में राहत देने का कार्य करते है।
पूर्व में सौंदर्यीकरण के नाम पर इस सड़क के किनारे बाउंड्रीवॉल बनाकर करोड़ों रुपए खर्च भी किए जा चुके थे जो की अच्छी स्तिथि में थे ।परंतु स्मार्ट सिटी द्वारा चौपाटी निर्माण की आड़ में करोड़ों रुपए का प्रोजेक्ट लाकर उस उपयोगी और सुरक्षित बाउंड्रीवॉल को तोड़कर जनता का करोड़ों रुपए ख़राब किया जा चुका है। यह सड़क पूर्व में नो वेंडिंग जोन भी घोषित है। चौपाटी निर्माण से धीरे धीरे भविष्य में स्थान बढ़ाने के नाम पर खेल मैदान तो ख़राब होगा ही साथ ही यह क्षेत्र यातायात की दृष्टि से अत्यंत व्यवस्थित क्षेत्र भी है जहाँ पर हमेशा जाम की स्तिथि निर्मित होती ही है।
चौपाटी निर्माण से खेल मैदान तो प्रभावित होगा ही साथ ही यातायात में भी विघ्न होगा और असामाजिक तत्वों का भी पीछे मैदान होने से जमावड़े की स्तिथि निर्मित होगी। पीछे गर्ल्स होस्टल भी संचालित है ..चौपाटी निर्माण से नशा कर बाद में आए युवाओं द्वारा बहनो के साथ छेड़छाड़ जैसे अन्य अपराध भी बढ़ेंगे ,चूँकि शहर ने अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा ..जो कि पूरे क्षेत्र के लिए घातक है । कुल मिलाकर यह स्थान चौपाटी निर्माण के योग्य नहीं है । यहाँ रहने वाले नागरिकों को भी इससे प्रभावित होंगे । यहाँ आस पास शैक्षणिक संस्था होने से यह पढ़ाई के लिए उपयुक्त एकमात्र क्षेत्र है । यहां पर सकारात्मक वातावरण के चलते पूरे देश और छत्तीसगढ़ के वनांचल से छात्र आते है। ऐसे माहौल में उनके असफल होने की पूरी सम्भावनाएं भी है। चौपाटी के नाम पर गेट टू गेदर के लिए स्थान निर्मित कर देने से छात्रों को भी पढ़ाई का माहौल मिलने में कठिनाई होगी और वे अपने लक्ष्य से भटकेंगे। यह रायपुर शहर का सबसे सुंदर क्षेत्र में से भी एक है।
इस अवसर पर पूर्व विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष प्रखर मिश्रा, वैभव सिंह ठाकुर पूर्व सचिव सुनिधि पांडेय व शान्तनु शुक्ला, पूर्व छात्र नेता रितेश मोहरे, गोविंदा गुप्ता, हिमांशु महानंद, अभिषेक तिवारी ,शुभम ठाकुर, सिंघल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।