Previous slide
Next slide

योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ छत्तीसगढ़ महिला आयोग में शिकायत, महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

सीजी क्रांति/रायपुर। महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ छत्तीसगढ़ महिला आयोग में शिकायत, महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप किए जाने को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव के विरूद्ध छत्तीसगढ़ बिलासपुर की महिलाओं ने सोमवार को राज्य महिला आयोग में शिकायत की है। शिकायत के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने संज्ञान में लिया है। बताया जा रहा है कि इस पर आयोग कार्रवाई कर सकता है।

बता दें कि महिला कांग्रेस बिलासपुर ग्रामीण की अध्यक्ष सीमा घृतेश, अनिता लव्हात्रे और मंजू त्रिपाठी ने सोमवार को एक सुनवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक से शिकायत किया है। शिकायत में उन्होंने कहा है पिछले दिनों महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने कहा, महिलाएं साड़ी, सूट और सलवार में अच्छी लगती हैं। मेरी तरह कुछ भी न भी पहने तब भी अच्छी लगती हैं। बाबा रामदेव के इस टिप्पड़ी को आपत्तिजनक बताते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। महिला नेत्रियों ने कहा कि बाबा रामदेव के इस टिप्पड़ी से महिलाओं के मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है। महिलाएं अपने आप को अपमानित महसूस कर रही हैं।

बता दें कि पुुणे में आयोजित योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव के बयान का वीडियो में रामदेव कहते दिख रहे हैं, सबके चेहरे पर मैं देख रहा हूं सब बहुत खुश लग रही हैं। आप खुशनसीब हैं, सामने वालियों को साड़ी पहनने का मौका मिल गया। पीछे वालों को तो मौका ही नहीं मिला। शायद घर से झोले में साड़ी पैककर के लाई थीं। आप साड़ी पहनकर भी अच्‍छी लगती हैं। आप अमृताजी की तरह सलवार सूट में अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई इसे ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। इस आयोजन में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की पत्नी अमृता भी मंच पर मौजूद थीं।

विधिवत कार्रवाई की जाएगी
शिकायत का संज्ञान लिया गया है। इसपर विधिवत कार्यवाही की जाएगी। इस मामले को राष्ट्रीय महिला आयोग को भी भेजा जाएगा। डॉ. नायक ने कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रीय स्तर पर महिला आयोग को तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई किया जाना चाहिए।
डॉ. किरणमयी नायक, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!