Previous slide
Next slide

मोदी की गारंटी पर अमल करने अधिकारी-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सीजी क्रांति न्यूज/खैरागढ़। छत्तीसगढ़ अधिकारी—कर्मचारी फेडरेशन ने शुक्रवार को अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर को छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे मोदी की गारंटी पर अमल करने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

फेडरेशन के जिला संयोजक प्रखर शरण सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी में प्रमुख वादों की घोषणा की गई थी कि सरकार बनने पर शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दिया जाएगा। लंबित डीए एरियर्स की राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समयोजित किया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

सातवें वेतनमान का अंतिम किस्त का भुगतान लंबित है, जबकि सातवां वेतनमान 1 जनवरी 2016 से लागू किया गया था। कर्मचारियों के मांगों पर गठित पिंगुआ कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक हो,फेडरेशन का मुद्दा है। फेडरेशन 4 मुद्दों पर सरकार का ध्यानाकर्षण कर रहा है। मुद्दों पर सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो फेडरेशन अगले चरण में राज्यव्यापी प्रभावी हड़ताल-आंदोलन करने बाध्य होगा।

इस अवसर पर फेडरेशन के राजेंद्र कुमार देशलहरा, जितेंद्र सिंह राजपूत, विनोद कुमार सिंह, ध्रुव कुमार सोनी, रूप कुमार यदु, हर्ष बहादुर सिंह, सीआर कुंजाम,जेएन भाटिया, दिलीप सिंह बैस, शगीर मोहम्मत कुरैशी, बीसी पांडेय, मनोज शुक्ला, गणेश राम सिन्हा, नवीन कुमार मोहबे, राजकुमार वर्मा, ज्ञान लाल साहू सहित बड़ी संख्या में अधिकारी—कर्मचारी उपस्थित थे।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!