सीजी क्रांति न्यूज/ दुर्ग। वैसे तो आज कल फिल्मों की धूम मची हुई है, अब सीजी में भी एक से बडकर एक फिल्म पर्दे पर उतारी जा रही है, इसी बीच एक फिल्म ऐसा भी है जो सुर्खियों में है फिल्म का नाम “मेरी माँ कर्मा” है जिसके निर्देशक मृत्युंजय सिंह, निर्माता डीएन साहू और यूके साहू है फिल्म के लेखक कौस्टेन साहू तथा डीओपी ( कैमरा मेन) आरुषि बागेश्वर है । छत्तीसगढ़ में सूट हुई मेरी मां कर्मा हिंदी में 5 अप्रैल से सिनेमाघरों प्रदर्शित किया जाएगा, प्रोडक्शन हाउस पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन के निर्माता डी एन साहू यूके जी साहू हिंदी धार्मिक फिल्म के लिए दिशा निर्देश प्रशांत कुमार क्षीरसागर को प्रांतीय स्टार प्रचारक, सम्मान जनक पद के लिए नंदू गुप्ता जी पूर्वांचल प्रभारी उत्तर प्रदेश के अनुशंसा पर मनोनीत किए है।
साथ ही उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए, हिंदी फिल्म मेरी मां कर्मा 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है जिसके लिए प्रोडक्शन के द्वारा श्री प्रशांत कुमार क्षीरसागर को प्रांतीय स्टार प्रचारक बनाया गया है जिसके लिए दत्ता चौधरी, ब्रह्मानंद राव, गजानंद बंछोर, पंकज शर्मा, के रूद्र मूर्ति, राहुल गुप्ता ज्योति बाघ, रामलाल साहू, लोकनाथ साहू, टिंकू सहारे, एम गोपाल राव, विजय शर्मा, दीपक कॉमडे ने बधाई शुभकामनाए दी है, इस फिल्म के कलाकार कूकीज़ स्वाइन, शील वर्मा, उषा नाडकरनी, अलका आमीन, ओंकार दास, देबास्मिता, और भगवान तिवारी जैसे दमदार कलाकारों की अभिनय देखने को मिलेगा।