मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना: मोबाइल मेडिकल यूनिट को शैलेन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना

मोबाइल मेडिकल यूनिट को शैलेन्द्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना

सीजी क्रांति/खैरागढ़। नगर पालिक को राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट प्राप्त हुआ है। जिसका लोकार्पण 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविंद्र चौबे कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजनांदगाव में किया गया था।

मोबाइल मेडिकल यूनिट उपलब्ध कराए जाने के बाद शुक्रवार को नगर पालिका के सामने शैलेन्द्र वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, उपाध्यक्ष रज्जाक खान, पार्षद पुरषोत्तम वर्मा, सुमीत टांडिया, सुमन दयाराम पटेल पार्षद, सीमा बक्सी सीएमओ खैरागढ़, टोडर सिंह, कुलदीप झा द्वारा मोबाइल यूनिट का विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखा क़र रवाना किया।

यूनिट प्रभारी डॉ प्रदीप सिंह ने बताया की मेडिकल यूनिट द्वारा वार्डों में जाकर आम लोगों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण करेंगे। वहीं आवश्यकतानुसार दवाई भी दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मेडिकल वाहन में सुसज्जित पैथोलॉजी व लोगों के जांच के लिए पर्याप्त सुविधाएं खून व पेशाब जांच हेतु सुरक्षित रखे जाने हेतु फ्रिज की भी सुविधा है जिसमें आम जनता को निशुल्क जांच की सुविधा व दवाइयां प्राप्त होगी।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!