सीजी क्रांति/बीजापुर। नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के वार्ता के पेशकश को सशर्त स्वीकार किया है। PLGA पर लगाये गए प्रतिबंध को हटाने, नक्सल को खुलेआम काम करने के अवसर दिए जाने के साथ हवाई हमले बंद करने और संघर्षरत इलाकों में सशस्त्र बलों के कैम्पों को हटाने, जेलों में कैद नक्सल नेताओं को वार्ता के लिए रिहा करने के शर्त पर वार्ता के लिए नक्सल संगठन राजी है।
बता दें कि बीते दिनों CM बघेल ने नक्सलियों से वार्ता के लिए शर्त रखी थी। नक्सल संगठन ने वार्ताप्रेस नोट जारी कर मुख्यमंत्री से अपनी राय स्पष्ट करने का जिक्र किया है। DKSZC प्रवक्ता विकल्प ने यह प्रेस नोट जारी किया है।