0 छुईखदान में फिल्म निर्माता लीना मनीमेकलाई और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का जलाया पुतला, ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
सीजी क्रांति/छुईखदान। काली फिल्म की निर्माता लीना मनीमेकलाई और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा हिंदू देवी—देवताओं के खिलाफ अपमानजनक चित्रण व टिप्पणी करने के विरोध में भाजपा ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही नगर के जय स्तंभ चौक पर फिल्म निर्माता लीना मनीमेकलाई और सांसद महुआ मोइत्रा का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर ने कहा कि हिंदू भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर हमने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा नेता नवनीत जैन ने कहा कि मां काली हिंदू समाज के आस्था की प्रतीक है। पूरा देश उन्हें माता स्वरूप पूजता है। महज फिल्म को चर्चा में लाने और हिंदू भावनाओं को चोट पहुंचाने मां काली का अशोभनीय पोस्टर रिलीज करना अनुचित है। हमारी छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध है कि वे इस मामले के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए।
आज काली फ़िल्म की निर्माता लीना मनीमेकलाई और टी एम सी सांसद का छुईखदान भाजपा परिवार के तत्वावधान में पुतला दहन कर छुईखदान एस डी एम को ज्ञापन सौप कर दोषियों के खिलाफ़ करोड़ों हिंदुयों की आराध्य आस्था की प्रतीक माँ काली का अशोभनीय पोस्टर प्रचारित कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की । इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गिरीराज किशोर, विक्रांत चंद्राकर, आशीष जैन, सूरज यादव, ज्ञान यादव, किशन सिलोटिया, दिलीप वैष्णव, शैलेष जैन, राजीव चंद्राकर, ललित चोपड़ा, बंटी माउतकर, वैभव वैष्णव नवीन चंद्राकर समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।