सीजी क्रांति/भिलाई. भिलाई की एक महिला से ऑनलाईन ट्रेडिंग के नाम पर 80 लाख की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला को ऑनलाईन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा का लालच दिया गया था. महिला ने जालसाजों के झांसे में आकर अलग-अलग बैंक खातो में 80 लाख 50 हजार 506 रूपये ऑनलाईन ट्रांसफर कर दिये.
ऑनलाईन वर्क का रील्स देखकर किया था संपर्क
जानकारी अनुसार नेहरू नगर भिलाई निवासी रश्मि पति सुनील दत्त ने सुपेला में थाने में ऑनलाईन ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. रश्मि ने बताया है कि फेसबुक पर ऑनलाईन वर्क का रील्स देखकर उसमें दिये व्हाट्सअप नंबर पर संपर्क किया था. आरोपी ने टेलीग्राम का लिंक भेजकर उस पर काम करने बोला गया था. ठगों ने महिला को गलत ट्रेडिंग करने, गलत आईडी में पैसे भेजने जैसे कई कारण बताते हुये उससे अलग-अलग तारीखों में लाखों रूपये ट्रांसफर करवा लिये. बहरहाल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.