सीजी क्रांति/खैरागढ़। बीते 3—4 फरवरी की दरमियानी रात को बाजार अतारिया और खैरागढ़ के किल्लापारा में जेवर दुकान का ताला तोड़ने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चोरी करने के बाद महाराष्ट्र का अवैध शराब बेचने वापस छत्तीसगढ़ आए। यहां खैरागढ़ के समीप कुम्ही गांव में पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया। सभी 7 आरोपी महाराष्ट्र के हैं। इन वारदातों का मास्टर माइंड नागपुर के शातिर चोर और तड़ीपार युवा है। केसीजी पुलिस चोरी के सामान की रिकवरी भी कर ली है। वहीं वारदात के महज 12 दिन में सभी मुलजिम पकड़े लिए गए। इसके लिए आईजी ने टीम के सभी जवानों को पुरस्कृत भी किया। पकड़े गए सभी 7 आरोपियों में 5 ने चोरी की और दो आरोपियों ने चोरी के चांदी खरीदे। सभी पकड़े गए आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर वहां से जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थानांतर्गत 3—4 फरवरी की दरमियानी रात को चोरों ने खैरागढ़ के किल्ला पारा में सदानंद सोनी के जेवर दुकान का ताला तोड़ा। उसी रात बाजार अतारिया में भी निशांत ताम्रकार के जेवर दुकान का ताला तोड़कर चांदी के जेवरात और नकदी पार कर दिया। चोरों ने शटर तोड़ने के लिए सब्बल, पाना और कार की स्टेपनी का इस्तेमाल किया।
750 सीसीटीवी खंगाले, तब मिला सुराग
संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों के पतासाजी के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर कवर्धा, बेमेतरा, चिचोला, डोगरगढ़, बोरतलाब, नागपुर में लगभग 750 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया। जिस पर चोरी के संदेही मनोज लिलहारे निवासी डिप्टी सिगनल नागपुर से पूछताछ पर जानकारी मिली कि इनके साथी शुभम मराठे और अरविंद उर्फ बटी धनसुरे से चोरी के जेवर बेचने से प्राप्त रकम से महाराष्ट्र से शराब लेकर छत्तीसगढ़ में बेचने आने वाले है।
इस सूचना पर कुम्ही पुलिया के पास नाकाबंदी किया गया जहां एक स्कोडा कार में 14 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी मंदिरा सहित आरोपी शुभम मराठे पिता महेन्द्र मराठे उम्र 25 वर्ष निवासी नवीन नगर पारडी शितला माता मंदिर बजार चौक नागपुर महाराष्ट्र, अरविन्द धनसुरे उर्फ बंटी पिता अशोक धनसुरे उम्र 28 वर्ष निवासी प्लाट नं. 577 कुसीनगर जहरीपटका नागपुर महाराष्ट्र को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा करते हुए सिलसिले वार बताए कि रेकी करने के बाद ऐसे दुकानो को टार्गेट करते थे। जिनका शटर खींचने से बाहर आ जाता है और उसमें शब्बल की सहायता से एवं कार का जैक लगाकर शटर को उठाकर एक आदमी घुसने लायक जगह मिलने पर घटना को अंजाम दिया करते थे। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करते हुये महाराष्ट्र निवासी साथीगण मनोज लिलहारे, हर्षल उर्फ दादू, शैलश फुन्डे, धनंजय ढोमने के साथ कार मनोज लिलहारे के कार से छत्तीसगढ़ में चोरी कारने की योजना बनाकर दिनांक 3 फरवरी की रात खैरागढ़ के जेवर्ल्स दुकान का ताला तोडकर चांदी का जेवर कीमती 14500 रूप, नगदी रकम 3 हजार रूपए चोरी करने बाद उसी रात बाजार अतरिया के जेवर्ल्स दुकानों से चांदी 321 ग्राम जेवर एवं दुसरी दुकान चांदी का जेवर 3.580 किग्रा व इलेक्ट्रीक तराजू एवं सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर चोरी किये थे। जिसे आपस में योजना बनाकर विक्रय हेतु चांदी के जेवर को तिरोड़ गोंदिया निवास दादासो से पिघलवाकर अलग-अलग ईट बनवाकर प्रतीक अग्रवाल ज्वेलर्स गोदिंया को बिक्री किये है।
बिक्री के प्राप्त रकम 2 लाख 33 हजार को आपस में बाटे है, आरोपियों के मेमोरेण्डम पर प्रतिक अग्रावल से चांदी के जेवर को पिघलावाकर बनाये 4 तुकड़े को बरामद कर जप्त किया गया प्रकरण में नागपुर महाराष्ट्र में दबिश देकर चोरी के सभी आरोपी 1.शुभम ढोमने, 2.अरविन्द धनसुर, 3.मनोज, 4.हर्षल उर्फ दादू, 5.शैलश फुन्ड्रे, चोरी के जेवर खरीदी एवं बिक्री करने वाला (खपत करने वाला) धनंजय ढोमने और गले हुए चोरी के चांदी खरीदी करने वाला ज्वेलर्स प्रतिक अग्रवाल को हिरासत में लेकर आरोपियो के कब्जे से चांदी का 7.800 किग्रा. ईट, कीमती 5,50,000रूपये, नगदी रकम 16,000 रूपये व चोरी में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार कीमती 5 लाख 50 हजार रूपये एवं 14 पेटी महाराष्ट्र निर्मित देशी मंदिरा 120.040 बल्क लीटर कीमती 47040/- रूपये घटना में प्र्रयुक्त स्कोडा कार क्रमांक एमएच 12 डी डब्ल्यू 0234 कीमती 500000 रूपये जप्त किया गया है।