महाकाल यात्रा: भोले के साथ जमकर थिरके भूत और अघोरी, दर्शन के लिए जुटी हजारों की भीड़

भोले के साथ जमकर थिरके भूत और अघोरी!
भोले के साथ जमकर थिरके भूत और अघोरी!

सीमा ठाकुर

सीजी क्रांति/राजनांदगाव। शिवरात्री के मद्देनजर संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडली ने लगातार तीसरी बार भगवान महाकाल (GOD MAHAKAAL) ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया है। भगवान महाकाल की शोभायात्रा दोपहर करीब 12 बजे शहर के गुरुनानक चौक से शुरू हुई। इस यात्रा की खास बात ये है। इसमें भगवान महाकाल की झांकी भी निकाली जा रही है। जिसमें बाबा के अभिषेक के दृश्य को दिखाया गया है। बाबा की झांकी देखने हजारों की भीड़ रोड पर मौजूद रही।

EXCLUSIVE…Khairagarh By Election: देवव्रत की मंझली बहन भी ठोकेंगी ताल? बड़े कांग्रेसी नेताओं के संपर्क में स्मृति!

दूसरे राज्यों से भी आए कलाकार

बताया जा रहा है कि हरियाणा, जबलपुर और प्रदेश के कलाकार भगवान शंकर का रूप लिए रोड में नृत्य करते नजर आए। साथ ही भूत-पिशाच के वेशभूषा लिए लोग भी भगवान शंकर के गाने में जमकर नाच रहे थे। यहां न सिर्फ कलाकार बल्कि आम लोग भी उनके साथ नाचते गाते नजर गए।

यह भी पढ़िए…हीरा सिंह मरकाम की प्रतिमा खंडित करने का मामला: आदिवासी समाज ने प्रदर्शन कर किया पुतला दहन!

भोले की जयकारो से गूंज उठा संस्कारधानी

लोगों ने जमकर जयकारा लगाया। रास्ते में एक पल को ऐसा लगने लगा कि भगवान महाकाल खुद साक्षात सामने आ गए हैं। शोभायात्रा में बैंड बाजा भी है। जिसमें भगवान शंकर के ही गाने बजाए जा रहे थे। दूसरे प्रदेश से आए कलाकारों ने भगवान शंकर से संबंधित बेहतरीन प्रस्तुति दी है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!