भिलाई महापौर की इनोवा ने मारी टक्कर, दुर्ग जेल की सहायक अधीक्षक बेटी समेत दूर जा गिरी, सिर, जबड़े में आई चोट, पढ़ें पूरी खबर


सीजी क्रांति न्यूज/दुर्ग। स्टेशन रोड से शॉपिंग कर घर लौट रही केंद्रीय जेल की सहायक अधीक्षक वर्षा कुंजाम को भिलाई के महापौर नीरज पाल की गाड़ी ने ठोकर मार दी। इस ठोकर से वर्षा कुंजाम समेत उनके पीछे बैठी बेटी गिर गई। वर्षा कुंजाम के सिर, जबडे, दोनों हाथ और शरीर में गहरी चोटें आई हैं। उनकी बेटी कोया के सिर के पीछे, पीठ तथा हाथ में चोटें आई हैं। इस मामले की शिकायत पद्मनाभपुर थाने में की गई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

दुर्ग में सहायक जेल अधीक्षक वर्षा संतोष कुंजाम ने पद्मनाभपुर थाने में दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि 3 अक्टूबर की शाम को वो अपनी एक्टीवा सीजी-08-एएक्स-0161 से अपनी घऱ जा रही थी। स्कूटी में पीछे उनकी बेटी कोया कुंजाम बैठी थी। वो लोग बचत बाजार दुकान, निरंकारी फर्नीचर के सामने स्टेशन रोड दुर्ग से खरीदी करके वापस घर लौट रहे थे।

शाम 5.45 बजे के करीब उनकी स्कूटी राजेन्द्र पार्क चौक पर रेड सिग्नल होने पर खडी थी। जैसे ही ग्रीन सिग्नल हुआ वो गाड़ी को चालू कर रोड क्रास करते समय निकल रहीं थी। इसी दौरान भिलाई से दुर्ग की तरफ आ रही तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्ट्रा सीजी-07-बीडब्ल्यू-5554 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तेज रफ्तार में उन्हें टक्कर मार दिया। इतनी इतनी तेज थी कि वर्षा कुंजाम और उनकी बेटी कोया एक्टिवा समेत दूर जा गिरे। सहायक जेल अधीक्षक वर्षा कुंजाम ने आरोप लगाया है कि एक्सीडेंट होने के बाद महापौर अपने वाहन चालक को घटना स्थल से भगा दिया!

इधर इस पूरे मामले में महापौर नीरज पाल ने कहा कि घटना स्थल राजेंद्र नगर के पास हुई है। वहां डिवाइडर के चलते दिखाई नहीं देता। इसमें गलती सहायक जेल अधीक्षक वर्षा कुंजाम की है। वो बगैर हेलमेट गाड़ी चला रहीं थी। पीछे एक बच्ची को बैठाया हुआ था। स्कूटी के सामने एक बोरी रखे हुए थीं। इससे उनकी गाड़ी अनबैलेंस हो गई और उनकी गाड़ी से टकरा गई।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!