Previous slide
Next slide

भिलाई के सूर्या मॉल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, बांग्लादेश और भूटान से आई 8 लड़कियां, राजनांदगांव का अगरबत्ती कारोबारी समेत 8 कस्टमर भी पकड़े गए


सीजी क्रांति/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भिलाई के जुनवानी क्षेत्र स्थित सूर्या टीआई मॉल में सोमवार रात को पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। इसमें मॉल के दूसरे फ्लोर में स्थित एसेंस द स्पा सेंटर में डीप मसाज के नाम पर देह व्यापार में लिप्त 8 लड़कियों को पकड़ा गया। स्पा सेंटर के संचालक सुपेला निवासी शारिक खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा राजनांदगांव के अगरबत्ती कारोबारी समेत 8 कस्टमर को भी गिरफ्तार किया गया है।


स्पा सेंटर से से बांग्लादेश और भूटान सहित अन्य जगहों से आई 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। एसपी की पूछताछ में कुछ लड़कियों ने तो मसाज की बात कही, लेकिन कुछ ने बताया कि उन्हें बंद कमरे के अंदर कस्टमर के साथ गंदा काम करना पड़ता था। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पकड़़े गए अधिकतर लोग स्पा सेंटर के रेगुलर कस्टमर थे। इन लोगों को 10 हजार रुपए में 15 विजिट का ऑफर भी मिला था।

सेक्स रैकेट का सरगना शारिक खान गिरफ्तार


नूरी मस्जिद के पास फरीद नगर सुपेला निवासी शारिक खान पिता आशिक खान (43 साल) स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का हल्ला पूरे शहर में था। पुलिस ने यहां अपना ग्राहक भेजा और फिर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शारिक खान पहले तो यह कहता रहा कि वो ये काम नहीं करता, लेकिन जब एसपी ने वहां के वीडियो मीडिया में देने की बात कही तो शारिक खान माफी मांगने लगा। सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि उन्होंने पहले अपने खबरी को 500-500 की तीन नोट में साइन करके भेजा। खबरी स्पा के अंदर गया। उसने वो नोट काउंटर में दिए। इसके बाद वो एक कमरे में लड़की के साथ चला गया। जब खबरी लड़की के साथ था तब उसने पुलिस को धीरे से प्वाइंट दे दिया। इसके बाद तुरंत सीएसपी स्पा सेंटर महिला और पुरुष पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरे स्पा को सील कर दिया। इस दौरान उन्होंने कई कमरों के अंदर लड़के और लड़की को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!