खैरागढ़/भिलाई। भिलाई शहर के शहर के हाईप्रोफाइल मर्डर केस में दुर्ग पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने रंजीत सिंह की हत्या करने के आरोप में अभी पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद 6 आरोपी बाइक से पहले धमधा घूमते फिरते हुए राजनांदगांव और खैरागढ़ से जालबांधा पहुंचकर छिपे हुए थे। मोबाइल के लोकेशन से एंटी क्राइम की टीम पहुंची और दबिश देकर 5 युवकों को पकड़ लाई।
इनसे पूछताछ की जा रही है। दो आरोपी अब भी फरार है। इनमें भाजयुमो के जिला महामंत्री जिसका पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस का दावा लोकेश तगड़ा इनपुट मिला है। जल्द ही वह भी पकड़ा जाएगा। रंजीत हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस वारदात में 7 युवक शामिल थे। जिसमें भाजयुमो महामंत्री लोकेश पांडेय फरार है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात रंजीत सिंह हत्याकांड में फरार आरोपियों को पुलिस ने खैरागढ़ स्थित जालबांधा से पकड़कर ले आई है। जिसमें सोना उर्फ जोश अब्राहम टिंपू उर्फ अमन, पिंटू गणेश्वर, भूपेन्द्र कुमार है। वहीं भाजयुमो महामंत्री लोकेश पांडेय व चिंटू अब भी फरार है।
यह भी पढ़ें...भीषण सड़क हादसे में की 4 मौत….खड़ी ट्रेलर से जा टकराई कार, 2 युवतियां घायल; सभी कोरबा के रहने वाले
पकड़े गए आरोपियों को क्राइम ब्रांच कार्यालय में सुबह से पूछताछ के लिए रखा है। वहीं सिंह के परिजन व समाज के लोग छावनी पुलिस थाना पहुंचकर लोकेश पांडेय की गिरफ्तारी की मांग कर एफआईआर में नाम दर्ज नहीं होने से आक्रोशित हो रहे थे। जब दिखाने के बाद ही मामला शांत हुआ।
रंजीत हत्याकांड में शामिल भाजयुमो महामंत्री लोकेश पाण्डेय साथियों के साथ घटना को अंजाम देने के बाद अपनी कार से गायब हो गया है। इसके अलावा कार को छत्तीसगढ़ में ही कहीं छिपा दिया और दिल्ली के रास्ते यूपी बलिया जाने की तैयारी में है। लेकिन पुलिस को उसका लास्ट लोकेशन राजनांदगांव निकला है।
इसके अलावा पुलिस लोकेश को पकड़ने साईबर की टीम जूटी हुई है। लेकिन सही लोकेशन नहीं मिल पाने से लोकेश को पकड़ना अब मुश्किल हो रहा है। इस मामले में एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया है। फ़रार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटने का खुलासा मंगलवार को किया।
न्यूज़ क्रेडिट- भिलाई टाइम्स