Previous slide
Next slide

भाजयुमो नेता हषवर्धन वर्मा ने उठाया शहर का मुद्दा, पार्षद अभी भी मुंह बंद कर हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं

सीजी क्रांति/खैरागढ़। समस्याओं से झुलस रहे खैरागढ़ की समस्याओं को देखकर भी भाजपा पार्षद आंख मूंदे बैठे हुए हैं लेकिन भाजायुमो ने शहर की ज्वलंत समस्याओं को उठाकर जनता की आवाज को बुलंद किया। भाजयुमो उपाध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा ने नगर पालिका के सीएमओ सूरज सिदार को ज्ञापन सौंपकर शहर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया व समाधान की मांग की। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय, पीएम आवास, समेत बुनियादी समस्याओं के समाधान का मुद्दा उठाया। वहीं शहर के भीतर भारत माता और भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की भी नई मांग रखी।
भाजयुमो उपाध्यक्ष हर्षवर्धन वर्मा ने कहा कि शहर में चारों तरफ समस्याएं हैं। जनता परेशान है। शहर में बुनियादी सुविधाओं पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने लोग भटक रहे हैं। सार्वजनिक शौचालयों में दरवाजा नहीं है। लोग साड़ी का परदा लगाकर शौच करने जा रहे है और दूसरी ओर पालिका प्रशासन को स्वच्छता का सम्मान मिल रहा है। इससे बड़ा विरोधाभाष और क्या होगा।
पीएम आवास योजना के लिए कई ऐसे हितग्राही है जिनकों सालो पहले आवदेन देने के बाद भी उनका नाम नहीं आया है। जिनका पीएम आवास स्वीकृत हुआ है। उनका भुगतान समय पर नहीं हो रहा है।
पीएमआवास योजना के लिए निगम के ही ठेकेदार सिंडीकेट बनाकर हितग्राहियों के मकान बना रहे है। लोग मजबूरी में इनका काम दे रहे हैं ताकि समय पर उनका भुगतान हो सके और मकान बन सके। गौठान योजना का बंठाधार हो चुका है। आवारा मवेशियों से पूरा शहर परेशान है। सड़कों पर मवेशी घूम रहे है। गौठान सूना पड़ा है। पालिका अपनी खुद की जमीन को तक अवैध कब्जे से मुक्त नहीं करा पा रही है। फायर बिग्रेड का अब तक पता नहीं है।

CG Kranti News channel

Follow the CG Kranti News channel on WhatsApp

Leave a Comment

ताजा खबर

error: Content is protected By Piccozone !!